नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका आगमन का न्यौता भेजा है। ऐसे में अब इस साल पीएम मोदी का अमेरिका की यात्रा पर जाना तय हो गया। इससे पहले सोमवार को भी ट्रंप ने पांच राज्यों के चुनावों में उनकी पार्टी की सफलता पर फोन कर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भारत को अपना एक सच्चा दोस्त बताते हुए वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने की बात कही थी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रेसिडेंट ट्रंप इस साल पीएम मोदी की मेजबारी करना चाहेंगे। ऐसे में अब यह साफ हो गया कि मोदी इस वर्ष के अंत में वाशिंगटन की यात्रा पर जाएंगे। हलांकि इसकी तारिख को लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। अपनी वाशिंगटन यात्रा से पहले पीएम मोदी जुलाई माह में जर्मनी होने वाली जी-20 समिट में ट्रंप से मिलेगी।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY