नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर वाशिंगटन डीसी का दौरान करेंगे। उनका दो दिवसीय यह दौरा 25 व 26 जून को होगा। इस दौरान दोनों वैश्विक नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। गत माह ही अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि पीएम मोदी इस माह के आखिरी में वाशिंगटन दौरे पर आएंगे।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा होगा। अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान वे ट्रंप के साथ बातचीत में भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को विस्तार देंगे। साथ ही आतंकवाद से संबद्ध मुद्दों व एच1बी वीजा के नियमों में संभावित बदलावों से जुड़ी भारत की चिंताओं व अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर 26 जून को बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र, आतंकवाद से लड़ाई, आर्थिक सुधार व रक्षा सहयोग के विस्तार को बातचीत में प्राथमिकता दी जाएगी। दोनों ही देश एक साझा नजरिया तैयार करने पर काम करेंगे।

बता दें जनवरी में ट्रंप राष्ट्रपति बने तो पीएम मोदी ने उनको फोन कर बधाई दी थी। इस पर ट्रंप ने मोदी को वाशिंगटन आने का न्यौता दिया था। हालांकि इस बीच अब तक दोनों नेताओं के बीच तीन मर्तबा फोन पर बात हो चुकी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी 26 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आधिकारिक रुप से वार्ता करेंगे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी की 8 बार मुलाकात हो चुकी है तो मोदी ने तीन बार वाशिंगटन का दौरान भी किया। वर्ष 2015 में ओबामा ने भारत की ऐतिहासिक यात्रा की तो वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY