Gajendra Singh Shekhawat Prime Minister Narendra Modi
Gajendra Singh Shekhawat Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पसंद बताए जा रहे हैं। पीएम मोदी की वजह से वे प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उनके नाम पर केन्द्रीय नेतृत्व में सहमति जता दी है। बस ग्रीस दौरे से लौटते ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उनके नाम की घोषणा कर देंगे। पार्टी में चर्चा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद एक दर्जन नामों पर चर्चा हुई।

इसमें गजेन्द्र सिंह के अलावा सतीश पूनिया, अर्जुनराम मेघवाल, लक्ष्मीनारायण दवे, अरुण चतुर्वेदी, सुरेन्द्र पारीक आदि नामों पर खासी चर्चा हुई। सत्ता और संगठन की ओर से अलग-अलग दावेदार थे, लेकिन किसी एक पर एकराय नहीं बन पा रही थी। सत्ता और संगठन के गुट अपने-अपने दावेदार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में लगे हुए थे। बताया जाता है कि एकराय नहीं देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम नरेन्द्र मोदी से चर्चा की। प्रदेश के राजनीति हालात को देखते हुए गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति बनी। पीएम मोदी ने शेखावत पर विश्वास जताया है। यह पहला मौका नहीं है, जब शेखावत को पीएम मोदी ने पसंद किया हो।

इससे पहले शेखावत के कृषि और युवाओं के प्रति उनके नजरिए और सोच को देख कर ही मोदी ने शेखावत को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जगह दी। अब लगभग तय हो चुके प्रदेश अध्यक्ष भी वे मोदी के चलते बन रहे हैं। पीएम मोदी और केन्द्रीय नेतृत्व की हरी झण्डी मिलने से शेखावत को राजस्थान में फ्री हैण्ड मिलेगा। दिसम्बर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को तो दुरुस्त करेंगे, साथ ही नाराज समाज और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के पक्ष में करेंगे। सबसे बड़ा काम राजपूत समाज की नाराजगी को दूर करना है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद से ही वे राजपूत समाज के सभी संगठनों और उनके पदाधिकारियों से सम्पर्क में है। पश्चिमी राजस्थान में उनकी अपनी लोकप्रियता भी है।

 

LEAVE A REPLY