नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी व नाशिरी के बीच देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद उधमपुर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी और अलगाववादी ताकतों के साथ खड़े कश्मीरी और कश्मीरी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे टेेरेरिज्म और टूरिज्म में से कोई एक रास्ता चुनें। टूरिज्म तरक्की का रास्ता है तो टेरेरिज्म बर्बादी का। पत्थर की ताकत पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं तो कुछ ने पत्थर काटकर सुरंग बनाकर विकास को बढ़ावा दिया। हिमालय की कोख में बनी यह सुरंग हिमालय की रक्षा करेगी। साथ ही कश्मीर में रोजगार के नए मार्ग भी खोलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में इस तरह नौ सुरंगें बनेंगी, जो कश्मीर की तरक्की में सहायक होगी। कश्मीर का जुड़ाव हिन्दुस्तान के रास्तों से ही नहीं होगा, बल्कि दिलों का नेटवर्क भी बनेगा। इस दौरान खुली जीप में पीएम मोदी, सीएम महबूबा समेत अन्य मंत्रियों ने सुरंग का जायजा भी लिया। पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों लोग आए।