जयपुर। संसद के आखिरी दिन सदन स्थपित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र का संबोधन हुआ। पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यक्रमों के बारे में बताया तो विपक्ष खासकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए खूब तंज कसे। मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पांच साल में विपक्ष ने भी इस सदन की ताकत बढ़ाई है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि संसद में भूकंप तो नहीं आया, लेकिन भूकंप के बयान को लेकर खूब चर्चा होती रही। हां सदन में आंखों की गुस्ताखियां देखने को जरुर मिली। सदन में गले मिलने और गले पडऩे का अंतर भी पता चला।

गौरतलब है कि पिछले सत्र के दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी की सीट पर आकर उनसे गले मिले थे और यह वाकया देश-दुनिया में खासा चर्चा में रहा। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में सरकार ने खूब विकास कार्य करवाए। दुनिया में भारत की ताकत बढ़ी। नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों से देश आर्थिक विकास की राह पर है। पहली बार तीन दशक बाद बहुमत वाली सरकार के चलते यह संभव हो पाया। आगे भी सरकार को कई कार्य करने हैं। वरिष्ठ सांसद मुलायम सिंह यादव का भी इस सरकार को आशीर्वाद मिल गया है। यादव ने पीएम मोदी के कार्य को बेहतर बताते हुए फिर से प्रधानमंत्री की बात कही है सदन में। बहुमत की सरकार के दम पर दुनिया में भारत की बात सुनी जा रही है। भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं।

LEAVE A REPLY