जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्होंने उपनिवेशवाद के खिलाफ जंग को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “भारत छोड़ो अभियान के महापुरुषों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने उपनिवेशवाद के खिलाफ जंग को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी की प्रेरणा से भारत छोड़ो आंदोलन की गूंज पूरे देश में सुनाई देने लगी थी, जिसने हमारे देश के नौजवानों को जोश से भर दिया था।”