PM Narendra Modi to keep refinery shield at Barmer
शिलान्यास समारोह में राजस्थान से जुटेंगे तीन लाख कार्यकर्ता
जयपुर। राजस्थान में रिफाइनरी लगने का रास्ता साफ हो गया है। मकर संक्रांति को पीएम नरेन्द्र मोदी बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने की नींव रखेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी से शिलान्यास करवाने को लेकर भाजपा सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी है। इसे यादगार बनाने के लिए भाजपा पार्टी और भाजपा सरकार ने जोरदोर तैयारियां शुरु कर दी है। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। सीएमओ में मंत्रियों के साथ भी सीएम राजे ने बैठक की। इन बैठकों में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा की और पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंत्रियों और प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई।
भाजपा मुख्यालय में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री ौर पार्टी पदाधिकारियों को बताया गया कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान बाड़मेर में बड़ी जनसभा होगी, जिसमें तीन लाख भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सभी जिलाध्यक्षों को अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने का जिम्मा सौंपा। बाड़मेर के सीमावर्ती जिलों को प्रभारियों व जिलाध्यक्षों को कार्यकर्ताओं को लाने की अहम जिम्मेदारी दी है। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने भी विचार रखे। बैठक में अलवर, अजमेर और मांडगढ़ सीट पर चुनाव तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY