जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जयपुर आ रहे हैं। अमरुदों के बाग में होने वाली लाभार्थियों की सभा को वे संबोधित करेंगे। करीब ढाई लाख लाभार्थी पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेश भर से आ रहे हैं। करीब बारह योजनाओं के लाभार्थी हर जिले से आएंगे। लाभार्थियों से संवाद के लिए पीएम मोदी करीब पौने बारह बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे। वे साढ़े बारह बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से एसएमएस स्टेडियम आएंगे और वहां से सड़क मार्ग से अमरुदों के बाग स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। सवा एक बजे वे सभा स्थल पहुंचेंगे, जहां करीब एक घंटे तक पीएम मोदी अपने विचार रखेंगे। वे लाभार्थियों से मिलकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे का भी संबोधन होगा। करीब ढाई बजे वे हेलिकॉप्टर से वापस सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
-पीएम मोदी का कार्यक्रम
-सुबह 11.50 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से रवाना, दोपहर 12.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर 12.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना, दोपहर 1.05 बजे हैलिकॉप्टर एसएमएस स्टेडियम पहुंचेगा, दोपहर 1.10 बजे एसएमएस स्टेडियम हेलीपेड से सड़क मार्ग से रवाना, दोपहर 1.15 बजे अमरूदों का बाग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे,दोपहर 1.15 बजे लाभार्थियों से संवाद, दोपहर 2.26 बजे सभा के बाद एसएमएस स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे, दोपहर 2.30 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना, दोपहर 2.50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, दोपहर 2.55 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना, दोपहर 3.45 बजे नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम।