जयपुर। जहरीली शराब के सेवन से यूपी और उत्तराखण्ड में लोगों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा रहा है। अब तक एक सौ दस लोग दोनों राज्यों में मौत के आगोश में समा चुके हैं। सर्वाधिक मौते यूपी में हुई है। यहां करीब 78 लोग मारे जा चुके हैं। शेष उत्तराखण्ड में जहरीली शराब पीकर मरे हैं। अभी मौतों का आंकडा बढ़ सकता है। क्योंकि अभी भी बहुत से लोग गंभीर अवस्था में अस्पतालों में भर्ती है, जिनका उपचार चल रहा है।
जहरीली शराब से इतनी मौतों के बाद यूपी और उत्तराखण्ड सरकार ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोनों राज्यों में पुलिस और आबकारी विभाग ने तीन सौ मुकदमें दर्ज किए हैं और दो सौ लोगों को अरेस्ट किया है। अवैध शराब के अड्डों पर छामेमारी की गई है। यूपी सरकार ने एक दर्जन अधिक पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जहरीली शराब के सेवन से सहारनपुर, रुडकी, कुशीनगर, मेरठ में ज्यादा मौतें हुई है। सहारनपुर में तो साठ से अधिक लोग मर चुके हैं और सहारनपुर से काफी लोग मेरठ अस्पतालों में भेजे गए हैं, जहां कई मर चुके हैं।