जयपुर। अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान में पुलिस ने 70 प्रकरण दर्ज कर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9096 टन बजरी एवं 4 टन पत्थर समेत 111 वाहन जब्त किए गए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध 22 जुलाई से प्रदेश व्यापी अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान की निरंतरता में उदयपुर रेंज में पुलिस ने कुल 21 मुकदमे दर्ज कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही 6530 टन बजरी और 29 वाहन जिनमें 15 डम्पर, 5 पोकलैंड मशीन, 2 जेसीबी एवं 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। एडीजी घुमरिया ने बताया कि जोधपुर रेंज में 9 मुकदमे दर्ज कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 32 टन बजरी व 20 टन पत्थर के साथ 9 वाहन जिनमें 8 ट्रैक्टर ट्रॉली व 1 डंपर जप्त किया गया। बीकानेर रेंज में तीन मुकदमे दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 12 टन बजरी एवं तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। जयपुर रेंज में 7 मुकदमे दर्ज कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 28 टन बजरी और 8 टन पत्थर समेत 17 वाहन जिनमें 15 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक जेसीबी व एक डम्पर जब्त किया गया। घुमरिया ने बताया कि अजमेर रेंज में 22 मुकदमे दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 166 टन बजरी व 8 टन पत्थर एवं 22 वाहन जिनमें 15 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 ट्रेलर और तीन डंपर जप्त किए गए। भरतपुर रेंज में 4 मुकदमे दर्ज कर 5 टन बजरी एवं 5 वाहन जिनमें 2 हाइड्रा डंपर व 1-1 ट्रक, एलएनटी व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई। एडीजी ने बताया कि इसी प्रकार कोटा रेंज में 4 प्रकरण दर्ज कर तीन कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 2293 टन अवैध बजरी एवं 26 वाहन जिनमें 9 ट्रक, 16 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।

LEAVE A REPLY