झुंझुनू। जिले की नवलगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 20 लाख रुपये का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने मंगलवार को सात सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप तथा एक करोड़ बीस लाख रुपये की ऑनलाइन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किए गए हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कृष्ण राज जांगिड़ ने बताया कि नवलगढ़ के वार्ड 14 में मनिन्द्र चौबदार के मकान में गजेंद्र उर्फ बंटी निवासी नवलगढ़ ऑनलाइन जुए का संचालन कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गजेंद्र उर्फ बंटी तथा 6 अन्य आरोपितों को सट्टा चलाते हुए गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गजेंद्र उर्फ बंटी निवासी नवलगढ़, शांतनु निवासी नवलगढ़, अनिल निवासी सीकर, धनराज टंडन निवासी छत्तीसगढ़, शिवम साहू निवासी छत्तीसगढ़, आकाश राठौड़ निवासी छत्तीसगढ़, रूपेश चौहान निवासी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार किए गए सटोरियों से ऑनलाइन सट्टे के अवैध कार्य में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

LEAVE A REPLY