Meat

जयपुर। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि अलवर में मृतक उमर खान और घायल ताहिर गौ तस्करी के आपराधिक मामलों से लिप्त थे। ताहिर आदतन अपराधी है। अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ताहिर के खिलाफ भरतपुर एवं दौसा जिलो में 5-6 मामले दर्ज है। मृतक उमर के खिलाफ अलवर जिले के गोविन्दगढ़ थाने में 2012 में गौ तस्करी का मामजा दर्ज है। वहीं उनके साथी जावेद के बारे में आपराधिक रिकार्ड के बारे में अभी तक साफ नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों की पुलिस से तीनों को पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी ली जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक मूल सिंह राना ने कहा कि तीनों लोग गौवंश को चुराये गये वाहन से ले जा रहे थे। वाहन पर दुपहिया वाहन की नम्बर प्लेट लगी थी। पुलिस ने बताया कि 10 नवम्बर को तीनों कथित गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच जवाबी गोलियां चलाई गई, जिसमें उमर की मौत हो गई और ताहिर घायल हो गया और जावेद भागने में सफल हो गया। उमर का शव अलवर के रामगढ इलाके में रेलवे ट्रेक पर पाया गया था। मृतक के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने गौ रक्षकों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, सवाई मानसिंह चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार मृतक उमर खान के पोस्टमार्टम के लिये परिजनों को मुर्दाघर जाने के लिये कहा गया है। वहीं मृतक के परिजनों और सामाजिक संगठनों के कार्यकतार्ओं ने जयपुर के मोतीडूंगरी मार्ग के मुस्लिम मुसाफिर खाने से मुख्यमंत्री के निवास तक उचित कार्यवाही के लिये न्याय मार्च के रूप में रैली निकाली।

LEAVE A REPLY