नई दिल्ली। महिलाओं पर अत्याचार के मामले में यूं तो कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। लेकिन जम्मू पुलिस ने इस मामले में तो हैवानियत की हदें पार कर दी। उसके साथ किए गए कृत्य ने देश को दहला देने वाले निर्भया कांड की याद दिला दी। पुलिस के अत्याचारों का शिकार हुई यह 25 वर्षीय महिला पहले एक नर्सिंग होम में सफाई का काम करती थी। कुछ दिनों पूर्व उसने यह नौकरी छोड़ दी। इस पर नर्सिंग होम की मालकिनने उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पीडि़ता सहित उसके पति, मां व अन्य परिजनों को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता का आरोप है कि जम्मू में कनचल पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने उसे हिरासत में रखा और प्रताडि़त किया। आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उसके निजी अंग में बीयर की बोतल और लाल मिर्च डाल दी। थाने में उसके कपड़े उतराव लिए। वहीं एसएचओ ने उसे मूत्र पिलाने का प्रयास किया। पीडि़ता जब 6 मई को जमानत पर बाहर आई तो अपने वकील के साथ पुलिस की इस दरिंदगी की पोल खोली। इधर महिला के आरोपों के बाद एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने एसएचओ को थाने से हटा दिया और पुलिस लाइंस भेज दिया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।