भोपाल। एमपी पुलिस के एक जवान ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। जी हां हम यहां बताने जा रहे हैं एक ऐसे पुलिस के जवान के बारे में जिसने स्कूल के बच्चों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की और कूद गया मौत की राह पर। मध्यप्रदेश में एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रशासन को बच्चों को वहां से हटने के लिए कहा मगर पुलिस का जवान जिसका नाम अभिषेक पटेल था उसने 10 किलो का थैला जिसमें बम था उठाया और स्कूल से दूर भागने लगा करीब एक किलीमीटर तक वह 10 किलो वजनी थेले को लेकर भागता रहा ताकि स्कूल के बच्चों की जान बच सके। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वक्त यह वाक्या हुआ, उस वक्त स्कूल में लगभग 400 बच्चे थे। मीडिया से बातचीत में जांबाज पुलिसकर्मी अभिषेक पटेल ने बताया कि उस वक्त में मेरे दिमाग में केवल एक ही बात थी कि मैं किसी भी तरह बम को बच्चों से दूर लेकर जाऊं।
अभिषेक पटेल की जांबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही बम की जानकारी मिली तुरंत ही स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया गया। हमें बच्चों को स्कूल खाली कर देने के निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद अचानक पुलिस कॉन्स्टेबल पटेल ने बैग को उठाया और भागना शुरू कर दिया। एक स्टूडेंट ने बताया कि बम की सुचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी। कुछ ही मिनट में वहां मीडिया का जमावड़ा लग गया, इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने बताया कि जहां बम मिला वहां से कुछ दूरी पर आर्मी की सूटिंग रेंज है। आर्मी को इस बात की जानकारी दे दी गई है। बम स्कूल में कैसे पहुंचा इस बात की जांच हो रही है। जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।