जयपुर. ताई की हत्या करके 8 टुकड़े करने वाले अनुज शर्मा को पुलिस रविवार को उसके घर लेकर गई। पुलिस ने अनुज को पूरे घर में घुमाकर हत्या से जुड़ी जानकारी ली। इस दौरान परिवार का हर सदस्य घर में मौजूद था, लेकिन किसी ने उससे बात तक नहीं की। एक मौका तो ऐसा आया, जब किचन में अनुज ताई के बेटे अमित के बिल्कुल सामने खड़ा था, लेकिन अपने भाई से नजरें भी नहीं मिला पाया। नजर मिलाता भी कैसे जिस ताई ने बेटे की तरह रखा, उसी के खून से अनुज के हाथ रंगे थे। ताई की हत्या कर 8 टुकड़े करने वाला आरोपी अनुज शर्मा 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस आरोपी को क्राइम सीन पर भी लेकर पहुंची। जहां उसने लाश के टुकड़े फेंके थे, वहां भी अनुज को लेकर गई। पुलिस ने इस दौरान वारदात में इस्तेमाल हुआ एक चाकू भी घर से बरामद किया। पुलिस ने अनुज को साथ ले जाकर बॉडी के अन्य दो अंगों को भी खोजने का प्रयास किया। दरअसल,अनुज शर्मा (32) ने अपनी ताई सरोज (65) की हथौड़े से वार कर हत्या की थी। इसके बाद आरोपी ने मार्बल कटर मशीन से 8 टुकड़े कर उसे कई जगह पर फेंक दिया था। आरोपी के घर से करीब 15 किलोमीटर दूर दिल्ली हाईवे के जंगलों में इन शव के टुकड़ों को फेंका गया था। पुलिस ने मौके से डेड बॉडी के आठ अंग तो बरामद कर लिए, जबकि दो अंग पुलिस को नहीं मिल पाए। हत्या के बाद आरोपी जयपुर से हरिद्वार चला गया था। लौटते समय पुलिस ने शक के आधार पर अनुज को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने करीब 2 घंटे तक अनुज से कड़ी पूछताछ की, लेकिन अनुज टालमटोल करते हुए गुमराह करता रहा। अनुज एक धार्मिक संस्थान से जुड़ा हुआ था। ऐसे में एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक तरीका अपनाया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने अनुज को भगवान कृष्ण के नाम का वास्ता दिया। पुलिस ने भगवान का वास्ता देकर अनुज को अपने इस पाप का प्रायश्चित करने के लिए कहा। हरे कृष्णा के जप और उच्चारण से अनुज ने महज चंद सेकेंड में हत्या का राज उगल दिया।

LEAVE A REPLY