नई दिल्ली। खाकी नाम सूनते ही अच्छे-अच्छों को पसीने आ जाते हैं हमारे देश में पुलिस की वर्दी का रंग वैसे तो खाकी है लेकिन कई राज्यों में इसका रंग अलग भी है। इसी बात को नजर में रखते हुए सरकार अब देश के सभी राज्यों में पुलिस की वर्दी में बदलाव करने जा रही है। जिसके बहुत से कारण है। जिसमें सहुलियत, आराम और देश में पुलिस की वर्दी एक समान करने जैसे कई कारण है। वर्दी में बदलाव का जिम्मा अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन को सौंपा गया है। इस संस्थान को सभी राज्यों की पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की वर्दी नए सिरे से डिजाइन करने को कहा गया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वर्तमान में पुलिस की वर्दी में समानता नहीं है। हर राज्य की वर्दी अलग-अलग है।
साथ ही अभी जो वर्दी है वह काफी मोटी है जिससे गर्मी में परेशानी होती है। जो नई वर्दी आएगी वह हर मौसम के अनुकूल होगी। एनआईएफडी शर्ट, ट्राउजर के साथ ही बेल्ट, टोपी, जूते और जैकेट को भी नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। सभी राज्यों से इसके लिए सलाह मांगी गई हैं और उन्हें नई डिजाइन दिखाई भी गई हैं।नई वर्दी का कपड़ा धूल और कीटाणुरोधी होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वर्दी का रंग कैसा होगा। हालांकि माना जा रहा है कि धुंध को भी ध्यान रखते हुए रंग चुना जाएगा। वर्तमान में जो खाकी रंग होता है जो धुंध में नजर नहीं आता है। प्रस्तावित यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मियों को ज्यादा आराम रहेगा। साथ ही जूतों को भी हल्का किया जाएगा।