जयपुर। राजस्थान सरकार के वित्त विभाग की ओर से जारी एक कथित आदेश जिसमें पुलिसकर्मियों के वेतन कटौती की बात कही गई है, उसके विरोध में राजस्थान पुलिस में विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई थानों में आज भी पुलिसकर्मियों ने मेस का बहिष्कार किया ।
जयपुर थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया, ‘‘हमने आज भी खाने का बहिष्कार किया है।’’ हालांकि अपनी मांगों के बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी। इधर, सीकर में कल एक सिपाही वित्त विभाग के कथित आदेश के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह ने बताया कि टंकी पर चढे़ पुलिसकर्मी को समझा बुझाकर करीब दो घंटे बाद नीचे उतार लिया गया । उन्होंने बताया की पुलिसकर्मी का मेडिकल करवा कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।