जयपुर। राजस्थान में शराबबंदी, सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर अनशन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबडा की जयंती पर 9 जून से उनकी पुत्रवधू पूनम अंकुर छाबड़ा अनशन शुरु करेंगी। राजस्थान सरकार द्वारा शराबबंदी नहीं करने के विरोध में पूनम छाबड़ा शुक्रवार सुबह शहीद स्मारक से अनशन शुरु करेंगी। बड़ी संख्या में समर्थक भी अनशन पर बैठेंगे।
पूनम अंकुर छाबडा ने बताया कि 9 जून 2017 को स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की जयंती है। उनकी शहादत को नमन करने और उनके शराबबंदी व सशक्त लोकायुक्त के सपने को साकार करने के लिए पूरे राजस्थान से समर्थक जयपुर आएंगे। पूनम ने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक पर अनशन व जयंती कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं देकर शराबबंदी आंदोलन को दबाना चाहती है। प्रशासन अनुमति नहीं देकर लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। लेकिन वे और समर्थक इससे डरेंगे नहीं। सुबह दस बजे पांच बत्ती सर्किल से समर्थकों के साथ रैली के रुप में शहीद स्मारक तक पहुंचेंगे, वहां सभा होगी।
-आप करेगी राज्य में शराबबंदी का समर्थन
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार से शराबबंदी को लेकर अनशन पर बैठ रही जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम छाबड़ा को समर्थन दिया और राज्य हित मे किये जा रहे इस आंदोलन को बिना शर्त समर्थन देकर राज्य की आम जनता की आवाज को और बुलंद कर भाजपा सरकार से पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग करेगी। आम आदमी पार्टी शुक्रवार को पूनम छाबड़ा के आमरण में भी शामिल होगी और अपना समर्थन देगी। मीडिया कॉर्डिनेटर अभिषेक जैन बिट्टु ने बताया कि शुक्रवार से अनशन पर बैठ रही श्रीमती पूनम छाबड़ा के समर्थन में शुक्रवार को पार्टी की और से एक डेलिगेशन अनशन स्थल पर भेजा जा रहा है जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ कौस्तुभ दाधीच, डॉ महावीर सिंह नाथवत, मुबारक अली, अशोक गर्ग, अशोक गहलोत, अनूप चुतर्वेदी, इंद्र सेन, गिरीश शर्मा आदि सहित 20 सदस्य भाग लेंगे और पार्टी की और से समर्थन देंगे।