सीकर। शराब बंदी के अगुआ अमर शहीद गुरुशरण छबड़ा साहब पूर्व विधायक जिन्होंने शराब बंदी के लिए अनशन करते करते अपने प्राणों की आहुति दे दी और उनके जाने के बाद यह जिम्मेदारी पूनम अंकुर छबड़ा को दी गयी और जस्टिस फ़ॉर छबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा नियुक्त किया गया। उसी समय से पूनम अंकुर छबड़ा ने अपने ससुर की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए दिन रात प्रयास किये और गाँव गाँव ढाणी ढाणी जा कर शराब का सेवन रोकने के लिए जनजागृति अभियान के तहत 1500 से ज्यादा शराब बंदी के लिए सभाएं की। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 7 मार्च 2017 को विधानसभा घेराव कर महापड़ाव की तैयारी शुरू कर दी जिसके लिए सीकर में आज जैन महाराज आचार्य श्री 108 सुकुमालनंदी जी गुरुदेव से प्रतिनिधि दल ने मुलाकात कर शराब बंदी आंदोलन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।महाराज श्री ने 7 मार्च 2017 को पूनम अंकुर छबड़ा को खुले मन से समर्थन कियाए महाराज श्री ने बताया शराब पीने से व्यक्ति का मन कठोर हो जाता है और वो गलत रास्ते पर निकल जाता है और इसके तहत 7 मार्च को महाराज श्री स्वंय सीकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर शराब बंदी के लिए प्रवचन देंगेए समाज को जागरूक करेंगेए सर्व समाज को मुहीम से जोड़ने का प्रयास करेंगे और राजस्थान सरकार को अपना सन्देश देंगे।

LEAVE A REPLY