जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर लम्बे समय से देहशोषण करने का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ पिता ने मामला दर्ज करवाया है। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक, पीडित छात्रा पन्द्रह वर्षीय है और वह ग्यारहवीं कक्षा की स्टूडेंट थी, तब से आरोपी उसके साथ दरिदंगी कर रहा था। आरोपी युवक का नाम अक्षुन है। उसने छात्रा के साथ दरिदंगी की और उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिए। इन वीडियो को दिखाकर वह छात्रा के साथ दरिदंगी करता रहा। बताया जाता है कि युवक गत दो-तीन सालों से छात्रा के साथ दरिदंगी कर रहा था।
पीडिता के माता-पिता को शक हुआ तो उसने अपनी बेटी से पूछा, इस पर उसने युवक के अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने के बारे में बताया। इस पर माता-पिता ने उसकी स्कूल छुड़वा दी। इसके बाद भी युवक पीडिता को परेशान करता रहा। इस पर युवक के खिलाफ मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है, लेकिन वह नहीं मिला।