post-mortem-of-people-alive-to-make-money-sog-seeks-help

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) ने जिंदा लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बीमा उठाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दापाश कर गिरोह के सरगना समेत छह अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया है ।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आज यह बताया कि गिरोह के सरगना दिल्ली निवासी रधुराज चौहान, एक सरकारी चिकित्सक, एक वकील, पुलिस के एक एएसआई समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि गिरोह ने राजस्थान के दौसा के एक जिंदा व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाकर एक निजी बीमा कम्पनी से 16 लाख रूपये के बीमा का दावा उठा लिया और एक अन्य दावा अन्तिम प्रक्रियाधीन था ।
मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में दौसा में गलत बीमा दावा उठाने का मुकदमा दर्ज हुआ था, मामले की जांच करने पर इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरोह अधिकांश निजी बीमा कम्पनियों के सम्पर्क में था । एसओजी मामले की पड़ताल कर रहा है ।

LEAVE A REPLY