नई दिल्ली। पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रीट परीक्षा मामले में पोस्टकार्ड अभियान छेड़ा है। राठौड़ ने दिल्ली में अपने घर के नजदीक स्थित
लेटर बॉक्स में पोस्टकार्ड डालकर इस अभियान की शुरुआत की। पोस्टकार्ड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रीट मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की गई है। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा
“मैं राजस्थान के सीएम को विनम्र अनुरोध के साथ एक पोस्टकार्ड भेज रहा हूं।” उनके मुताबिक, इस मामले में न्याय अभी हुआ नहीं, अधूरा है।
राठौड़ ने राजस्थान के निवासियों से भी अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना विरोध जताएं। उसके लिए एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखें। जिसमें यह लिखा हो कि रीट धांधली की जांच सीबीआई से हो। राठौड़ ने कहा कि लाखों छात्रों के साथ अन्याय हुआ है और अब सीबीआई को जांच सौंपी जाने तक यह आंदोलन यूं ही चलेगा।
- एजुकेशन
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान