Poster, Releases, Film Reputation, jaipur
Poster, Releases, Film Reputation, jaipur

जयपुर.गुरु शिष्य परंपरा एवं गुरुकुल को प्रमोट करने के लिए फिल्म प्रतिष्ठा का निर्माण किया जा रहा है बच्चों के लिए बनने वाली है पहली हिंदी फीचर फिल्म है जिसमें सभी क्षेत्र में काम बच्चों के द्वारा ही संपादित किया जाना है फिल्म के लिए बाल कलाकारों का चयन कल रविवार को जयपुर के साइंस पार्क में होगा.

होटल आशीष में आज प्रतिष्ठा फिल्म का पोस्टर लांच हुआ पवन टाक जी सांस्कृतिक सचिव वैशाली नगर राजकुमार लांबा जी डायरेक्टर आर के इवेंट व्यापार मंडल अध्यक्ष वैशाली नगर हरीश पालीवाल बाल कल्याण समिति उदयपुर रंगकर्मी अजय भारती नंदवाना और मोहम्मद रफीक पठान के हाथों से हुआ.फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े रंगकर्मी हरीश पालीवाल ने बताया की यह फिल्म उदयपुर मूल के निवासी और मुंबई में अपने प्रोडक्शन हाउस को चला रहे हैं फिल्म निर्माता अजय नंदवाना द्वारा निर्मित है नंदवाना ने अपनी पहली हिंदी फिल्म को उदयपुर जयपुर आसपास में बनाने की घोषणा की है बच्चों की शिक्षा और गुरुकुल परंपरा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ नारी सशक्तिकरण के सामाजिक उद्देश्यों को पूरा करती यह फिल्म प्रतिष्ठा ऑडिशन राउंड के बाद शीघ्र शुरू होगी इसमें उदयपुर सहित प्रदेश के करीब 3000 कलाकारों को अभिनय का मौका मिलेगा

LEAVE A REPLY