-अशोक गहलोत-सचिन पायलट गवर्नर कल्याण सिंह से मिले, सत्रह को लेंगे शपथ
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलने के तीसरे दिन शुक्रवार को अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा हो गई है। ढाई दिन तक मशक्कत के बाद आज शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को सीएम और पायलट को डिप्टी सीएम की घोषणा की। साथ ही दोनों के साथ एक फोटो टिवटर पोस्ट करते हुए लिखा, राजस्थान की एकजुटता का रंग। फोटो में गहलोत और पायलट हंसते हुए दिख रहे हैं।
दो दिन तक गहलोत और पायलट के बीच सीएम पद को लेकर जबरदस्त घमासान चला। फिर राहुल गांधी की समझाइश के बाद पायलट डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हुए और अशोक गहलोत को सीएम बनाने की घोषणा की गई। अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के सीएम बनेंगे। वे तीन बार सीएम रहे हरिदेव जोशी और भैरोसिंह शेखावत की बराबरी करेंगे। मोहन लाल सुखाडिय़ा चार बार राजस्थान के सीएम रहे हैं।
गहलोत और पायलट की घोषणा के बाद शाम सात बजे दोनों के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल गवर्नर कल्याण सिंह से मिलने पहुंचा और उन्हें सत्रह दिसंबर को शपथ लेने का पत्र सौंपा। इससे पहले होटल क्लाक्र्स आमेर में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने गहलोत और पायलट को सीएम और डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी।