svain phloo

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को एस एम एस ट्रोमा सेंटर में अपने दौरे के दौरान प्रदेश में स्वाइन फ्लू के फैलते प्रकोप के बारे में कहा कि यह रोग लाइलाज नहीं है, यदि समय रहते चिकित्सकीय परामर्श ले लिया जाये। उन्होंने कहा कि आमजन को इस रोग के प्रति जागरुक करने के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि रोग के बढ़ने से पहले ही सचेत रहकर इसका इलाज करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के प्रति सरकार तथा विभाग पूरी तरह संवेदनशील होकर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इसमें किसी तरह की कोताही की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि रोगी को तुरन्त उपचार मिले इसके लिए अस्पतालों में दवाइयों की समुचित व्यवस्था की गई है और मेडिकल तथा पैरा मैडिकल स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्रों में टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं।

LEAVE A REPLY