-33 घंटों में 241 किलोमीटर दौड़े
जयपुर. वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था की ओर से एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित भारत की सबसे बड़ी मेराथन में शुमार एयू जयपुर मेराथन पांच फरवरी को जयपुर में आयोजित होगी। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था की ओर से एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित भारत की सबसे बड़ी मेराथन में शुमार एयू जयपुर मेराथन पांच फरवरी को जयपुर में आयोजित होगी। इस बार मेराथन का यह 14वां संस्करण है और इसके प्री इवेंट्स की शुरुआत नए साल पर हुई। पहले दिन बेयरफुट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ हुई, जिसमें ताजमहल से हवामहल तक अल्ट्रा रनर प्रदीप कुमार यादव ने 31 दिसम्बर को सुबह 12 बजे ताजमहल आगरा से नंगे पांव रन के साथ शुरू की और नए साल की पहली सुबह को सुबह 9 बजे हवामहल जयपुर पर अपना रन न्यू ईयर रेजोलेशन रन के साथ समाप्त की। प्रदीप ने इस रन में 24 घंटे में 156 किमी के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 24 घंटे में 162 किमी रन पूरी की और इसके बाद कुल 32 घंटे 52 मिनट बेयरफुट रन करते हुए कुल 241.4 किमी की रन पूरी करते हुए बेयरफुट रनिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हवामहल पर धावक प्रदीप यादव का जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, जयपुर रनर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव निपुन वाधवा, जोनल डायरेक्टर नरेन्द्र कुशवाह, रेखा विजय, गोविन्द चतुर्वेदी, डॉक्टर महेश अरोरा, संजीव बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया की 2 जनवरी से जयपुर में 7 स्थानों पर फ्री ट्रेनिंग कैंप आयोजित होंगे, इस ट्रेनिंग कैम्प में जयपुर रनरस क्लब के जोनल डायरेक्टर्स और ओरिक्स के ट्रेनर नए रनर्स को 5 फरवरी को होने वाली मैराथन के लिए तैयार करेंगे। विद्याधर नगर – सेक्टर 6 शिव पार्क वैशाली नगर चित्रकूट स्टेडियम , महाराणा प्रताप मार्ग सी-स्कीम सेंट्रल पार्क , पोलो ग्राउंड मालवीय नगर जवाहर सर्किल, श्याम नगर-निर्माण नगर थाने के पीछे पार्क मानसरोवर सिटी पार्क आमेर रोड जलमहल की पाल  पर कैम्प होंगे.

LEAVE A REPLY