जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रचार-प्रसार तथा आईईसी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए 335 लाख रूपए की वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया है।
गहलोत की इस मंजूरी से योजना के लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इस योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है।

LEAVE A REPLY