नई दिल्ली। गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद देश के सभी पैरेंट्स स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने छात्रों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आईकार्ड जारी किया है। जो कि समय-समय पर पैरेंट्स को बच्चों की लोकेशन बताता रहेगा। यानि कि अपने कलेजे के टुकड़े की स्कूल बस में हर अपडेट्स मां-बाप को SMS द्वारा मिल जाएगी। स्कूल में सुरक्षा का अहसास ये रेडियो फ्रीक्वेंसी आईकार्ड, DPS के छात्रों की सुरक्षा और उनके पेरेंट्स की चिता को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आई कार्ड जारी किए हैं। इन कार्ड्स की मदद से पैरेंट्स और स्कूल प्रशासन को बच्चों की मूवमेंट का पता चलता रहेगा।
5वीं तक के छात्रों को जारी हुए कार्ड, स्कूल प्रशासन के एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन ने नर्सरी से 5वीं तक के छात्रों के रेडियो फ्रीक्वेंसी आईकार्ड जारी कर दिए हैं। जल्द ही बाकि क्लास के छात्रों को भी ये आईकार्ड जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल में एंट्री और एगजिट का मिला SMS, बता दें स्कूल प्रशासन ने गेट पर इन कार्ड्स के लिए मशीन लगाई है, जिससे पैरेंट्स को घर बैठे बच्चे की लोकेशन के हिसाब से फोन पर मैसेज पहुंच जाएगा। जब भी बच्चे स्कूल परिसर में एंट्री लेंगे या बाहर जाएंगे, तब यह मशीन इन आईकार्ड में लगे चिप को डिटेक्ट कर पैरेंट्स के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मैसेज भेज देगी। स्कूल द्बारा बच्चों के पेरेंट्स को एक सर्कूलर जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है कि कार्ड खो जाने पर नया कार्ड जारी करने के लिए 500 रुपए फीस देनी होगी।