नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्चे की हत्या के आरोपी 16 वर्षीय एक छात्र के वकील ने आज यहां सत्र अदालत में दूसरी जमानत याचिका दायर की। एक दिन पहले किशोर न्याय बोर्ड ने उस पर एक व्यस्क की तरह मामला चलाने का फैसला किया था।
बोर्ड ने पहले 11वीं कक्षा के छात्र की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। छात्र पर इसी स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की आठ सितंबर को स्कूल परिसर में हत्या करने का आरोप है। बचाव पक्ष के वकील संदीप अनेजा ने अपने मुवक्किल के लिए आज दूसरी जमानत अर्जी दायर की।