Pradyumna murder case

नयी दिल्ली: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में में प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में पकडा गया किशोर छात्र प्रत्यक्ष तौर पर से जांच एजेंसी द्वारा केस लेने के छह दिन के भीतर ही संदेह घेरे में आ गया था । गुड़गांव की एक अदालत को जांच एजेंसी ने 29 सितंबर को बताया था कि इसने संदिग्ध के पिता के घर की तलाशी ली थी और उन सामानों को अपने पास रखने की इजाजत मांगी थी जिसे उसके घर से जब्त किया गया था । अदालत ने इसकी अनुमति दी थी । इस तलाशी अभियान को जांच ब्यूरो ने गुप्त रखा था क्योंकि एजेंसी इस हत्याकांड में किशोर छात्र के शामिल होने के बारे में और साक्ष्य एकत्र करने की कोशिश कर रही थी ।

यह पूछने पर कि क्या जांच के दौरान किशोर पर किसी प्रकार का शक था, 22 सितंबर को केस लेने वाली इस जांच एजेंसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा । रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय के पास पडा मिला था । उसका गला कटा हुआ था । घटना से एक घंटा पहले उसके पिता ने उसे स्कूल छोडा था। जांच एजेंसी ने इसी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को हत्या के मामले में पकडा था । सूत्रों ने बताया कि इस मामले में और लोगों के शामिल होने की संभावना का जांच एजेंसी पता लगा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी से न तो पूछताछ की गयी है और न ही किसी को हिरसात में लिया गया है।

LEAVE A REPLY