नयी दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्य्युम्न हत्याकांड मामले में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अदालत के फैसले में अगर पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी जाती है तो राज्य सरकार इस पर जरूर संज्ञान लेगी। खट्टर ने बताया कि इस मामले में सरकार का मकसद पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों को सजा दिलाना है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच में हरियाणा पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आने के सवाल पर कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। सीबीआई को इस मामले में अदालत के समक्ष अभी आरोप पत्र दाखिल करना है। इसके बाद अदालता फैसला सुनायेगी।
खट्टर ने कहा कि अदालत अगर पुलिस की भूमिका पर अगर कोई टिप्पणी करती है तो राज्य सरकार इस पर संज्ञान लेगी। खट्टर ने कहा ‘‘ इस मामले में हरियाणा सरकार की मंशा पर शक करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने ही इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सीबीआई ने हरियाणा पुलिस द्वारा प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में बस चालक को पकड़े जाने को धता बताते हुये रेयान स्कूल के ही 11वीं कक्षा के एक छात्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद से ही इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में आ गयी।