Pradyumna murder case

नई दिल्ली। प्रद्युम्न की हत्या मामले में रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अॅागस्टिन पिंटो, फ्रीडा पिंटो और रायन पिंटो की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल के प्रबंधक अॅागस्टिन पिंटो, फ्रीडा पिंटो और रेयान पिंटो के नाम समन जारी किया है। यह समन प्रद्‌युम्न मर्डर केस में इनसे पूछताछ के लिए जारी किया गया है। इन सभी की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ने वाली हैं क्योंकि प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पिंटो परिवार ने बंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।

एसआइटी प्रमुख व पुलिस उपायुक्त अशोक बक्शी ने बताया कि नोटिस के तहत 26 सितंबर को तीनों लोगों को एसआइटी के सवालों के जवाब देने होंगे। जवाब नहीं आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह 26 सितंबर को जवाब नहीं आने के बाद तय किया जाएगा। कंडक्टर पर आरोप है कि बच्चे का यौन शोषण करने में असफल होने के बाद उसने गुस्से व नाराजगी में बच्चे की हत्या कर दी। वहीं, स्कूल प्रबंधन पर भी लापरवाही को लेकर आरोप लगे हैं। सवाल यह भी उठ खड़ा हुआ है कि स्कूल में कैसे कर्मचारी ने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, बच्चे के पिता वरुण ठाकुर का कहना है कि उनके बच्चे की हत्या योजना बनाकर की गई। बच्चे को बाथरूम में ले जाया गया था। वहां पर हत्यारोपी बस हेल्पर अशोक के अलावा और भी कोई था। एक लड़की ने वरुण को यह बताया भी है कि बाथरूम में अशोक के अलावा भी कोई था। यह कौन था यह पुलिस पता नहीं लगा पाई है।

 

LEAVE A REPLY