जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म जावेद अख्तर और उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी नहीं आ रहे हैं। करणी सेना और राजपूत संगठनों ने इनके आने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दे रखी है। इस घोषणा से वे भी विरोध से डरे हुए थे और कार्यक्रमों आयोजकों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि विवाद से बचने के लिए प्रसून जोशी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने जेएलएफ में जाने से इंकार कर दिया है। इससे आयोजकों ने राहत ली तो पुलिस की भी परेशानी कम हुई है। अगर ये आते तो करणी सेना व राजपूत संगठनों की तरफ से विरोध होना तय था, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान पडता और कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती थी। करणी सेना व राजपूत संगठन प्रसून जोशी से इसलिए नाराज है कि उन्होंने विवादित पदमावती फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी और तीन इतिहासकारों की आपत्तियों को भी नजर अंदाज कर दी। लेखक जावेद अख्तर ने यह कहकर राजपूत संगठनों को नाराज कर दिया था कि जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वो गलत है। राजपूत शासकों ने कभी अंग्रेजों से संघर्ष नहीं किया और हमेशा उनके सामने नत-मस्तक रहे।
इस बयान के बाद राजपूत संगठन नाराज हो गए और उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि जावेद अख्तर ने बाद में अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। अब इनके नहीं आने से विवाद का साया खत्म हो गया है। लगता है कि अब शांति पूर्ण तरीके से जेएलएफ कार्यक्रम हो सकेगा। हालांकि जेएलएफ विवादों में रहा है। राजपूत संगठनों को अंदेशा है कि कार्यक्रम आयोजक प्रसून जोशी, जावेद अख्तर का सैशन वीडियो कांफ्रेंसिंग से करवा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसका विरोध करेंगे। राजपूत और रावणा राजपूत संघर्ष समिति के प्रवक्ता दुर्ग सिंह खींवसर ने कहा कि जेएलएफ में प्रसून जोशी, जावेद अख्तर के किसी भी तरह के सैशन का हम विरोध करेंगे, चाहे वह वीडियो कान्फ्रेंस हो ही क्यों ना हो। गौरतलब है कि पद्मावत फिल्म पर राष्ट्रव्यापी बैन की मांग कर रहे राजस्थान के राजपूत संगठनों ने ऐलान किया है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में हर उस शख्स का विरोध करेंगे, जो पदमावती फिल्म के पक्ष में बोले और राजपूत समाज की भावनाओं की कद्र नहीं की। राजपूत नेताओं ने जेएलएफ में आ रहे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के साथ अब लेखक जावेद अख्तर का भी विरोध करेंगे। उन्होंने चेताया है कि अगर ये फेस्टिवल में आते हैं तो समाज इनका विरोध करेगा। इन्हें जेएलएफ में किसी भी कार्यक्रम में नहीं घुसने देंगे। जयपुर में आने पर भी विरोध किया जाएगा।
Fake news.show some competence
Fake news…..show some competence
The news appears to be true. Apologies for the previous comment!