जयपुर | राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज टोंक रोड़ स्थित ओझाजी के बाग का दौरा कर, ओझाजी के बाग, गांधी नगर में रहने वाले उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, जो पिछले तीन दिन से महिलाओं और बच्चों के साथ किये गये दुर्व्यवहार के विरोध में धरने में बैठे हुये हैं। धरना देने वाले लोग कॉलोनी के नियमन और रास्ता खुलवाने की मांग कर रहे हैं जिनके साथ 21 अगस्त को जेडीए अधिकारियों और पुलिस वालों ने जोर जबरदस्ती करके उन्हें थाने में बंद करके, आम रास्ता बंद कर दिया।
खाचरियावास सुबह 11 बजे ओझाजी के बाग, गांधी नगर पहुंचे, जहाँ रहने वाली अनेक महिलायें और पुरूष एकत्रित हो गये और उन्होंने बताया कि पिछले 75 वर्ष से कॉलोनी में रहने वाले लोग, कॉलोनी का नियमन करके जेडीए पटटा देने की मांग कर रहे हैं लेकिन जेडीए ने इतने वर्षों में कॉलोनी के किसी भी व्यक्ति को पटटा नहीं दिया, जबकि कॉलोनी की सड़क पर दो वर्ष पूर्व एक व्यक्ति विषेष को जेडीए ने पटटा दे दिया और लगभग 40 वर्ष पुरानी सड़क को पुलिस बल के दम पर बंद कर दिया गया। इससे ओझाजी के बाग में रहने वाले लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है। खाचरियावास ने इस अवसर पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि जेडीए को पूरे जयपुर में जयपुर डाकू एसोसिएषन के नाम से जाना जाता है। जेडीए भ्रष्टाचार का अडडा बनकर रह गया है, जेडीए में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं कराया जा सकता।
अभी कुछ दिन पूर्व एक उपायुक्त रिष्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़े गये, रोज जेडीए के अधिकारी रिष्वत लेते पकडे जाते हैं। जेडीए में कोई भी काम बिना दलाल को पैसे दिये बगैर नहीं होता है। खाचरियावास ने कहा कि ओझाजी के बाग, गांधी नगर में जेडीए ने जिस तरह से पटटा दिया वो जेडीए की कार्य प्रणाली पर सवालिया निषान खडे करता है। यदि जेडीए ईमानदार होता तो मात्र एक पटटा जारी करने की बजाय पूरी कॉलोनी में कैम्प लगाकर पटटे जारी किये जाते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बडे नेताओं के इषारे पर पुलिस की लाठी के दम पर, जिस तरह से गर्भवती महिला और बुर्जग महिलाओं के साथ पुलिस ने व्यवहार किया वो उचित नहीं है। पूरे परिवार को मकान में बंद करके और लोगों को थाने में बंद करके पुलिस ने जिस तरह से निर्माण कराया, वो कानूनी मर्यादाओं के बिल्कुल खिलाफ है।
आम रास्ते में निगम द्वारा पहले सीवरेज, सड़क और पानी कनेक्षन जारी किये थे, उसके बाद जो कार्यवाही की गई वो पूरी तरह से गैर कानूनी है। खाचरियावास ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करके, दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ आज ओझाजी बाग के दौरे में कांग्रेस नेता-ज्योति खण्डेलवाल, मनोज मुदगल, विमल यादव, सीपी षर्मा, हरिषंकर खाण्डल, विनयप्रताप सिंह भोपर, रमेष कुमावत सहित कॉलोनी के सैकडों नागरिक दौरे के दौरान उपस्थित थे।