जयपुर। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभाशाली अपना लक्ष्य चुनते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। ऐसा ही एक लक्ष्य अंजेश रसगनिया ने हासिल किया है। राजस्थान के झुंझुनूं की इस लाडली के बारहवीं विज्ञान में 97.60फीसदी अंक आए हैं। वो भी अपने मेहनत और पढ़ाई के बल पर। अंजेश ने किसी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया, लेकिन हर दिन कुछ तय घंटे घर पर नियमित पढ़ाई करके उसने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। उसके पिता मोची है। वह भी अपने पिता के काम में ना केवल हाथ बंटाती है, बल्कि जूतियां बनाने में भी सहयोग करती है। परीक्षा के दिनों में भी अंजेश ने पढ़ाई के साथ अपने पिता के काम में हाथ बंटाया। यह उसके पढ़ाई के प्रति उसके समर्पित भाव और मेहनत का नतीजा है कि वह 97.60फीसदी अंक लेकर आई और अपने परिवार का नाम रोशन किया। हर कोई अंजेश की उपलब्धि की सराहना कर रहा है और उसके पिता की भी, जो आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं होने पर भी बेटी को पढ़ा रहे हैं।