Preparation of HHS Fair will be inaugurated tomorrow, Yoga guru Swami Ramdev will inaugurate

जयपुर । हिन्दू आध्यत्मिक एवम् सेवा फाउंडेशन (ऌररऋ) द्वारा लगातार तीसरे वर्ष 16 से 20 नवम्बर तक अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में आयोजित होने वाले सेवा मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है इस मेले का उदघाटन गुरूवार को सायंकाल 4 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी रामदेव करेंगे तथा सन्त सानिध्य 1008 निम्बाकार्चार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य महाराज निम्बार्क पीठ सलेमाबाद , पूज्य प्रेम सागर महाराज ,साध्वी विजया उर्मिलिया एवम् स्वामी परमात्मा नन्द सरस्वती महाराज संयोजक हिन्दू धर्म आचार्य सभा का रहेगा।
1100 कन्याएं करेंगी वृक्ष गौ एवम् तुलसी वंदन
वन्य एवं वन्य जीवों व पारिस्थितिकी संरक्षण के प्रभारी सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि उदघाटन से पूर्व गुरूवार को प्रात: 11 बजे वृक्ष- गौ एवं तुलसी वंदन कार्यक्रम होगा जिसमें ग्यारह सौ कन्याएं वृक्ष -गौ एवम तुलसी का पूजन करेंगी तथा लगभग पांच दर्जन चित्रकार लाइव पेंटिंग करेंगे इस अवसर पर सैंकड़ों गणमान्य लोग भी वंदन में अपनी आस्था के साथ पूजन वंदन का हिस्सा बनेंगे।

300 समाज सेवी संस्थाओं एवम् कई समाज लेंगे सेवा मेले में हिस्सा
पांच दिवसीय इस सेवा मेले में लगभग तीन सौ संस्थाओं की स्टॉल्स लगेगी जिसमें सेवा कार्यों का लेखा जोखा प्रदर्शित किया जायेगा जिसमें प्रमुख रूप से प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय, अक्षय पात्र, पतंजलि योग पीठ, स्वामीनारायण मंदिर, माता अमृतानंदमयी देवी ट्रस्ट केरल, स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, श्री रामकृष्ण परमहंस मिशन, विश्व जाग्रति मिशन, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय सिख संगत ,नारायण सेवा संस्थान ,भगवान महावीर चिकित्सालय एवम् अनुसन्धान केंद्र, गायत्री शक्ति पीठ वाटिका, पार्वती सेवा संस्थान, अखिल विश्व गायती परिवार ,गीता प्रेस गोरखपुर, नाथ समाज, योगी समाज, ब्राह्मण समाज, रावणा समाज, क्षत्रिय युवा संघ, जोगनिया समाज, अग्रवाल समाज सहित कई सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व इन स्टॉल्स में रहेगा तथा राजस्थान के कई जिलों के आलावा भोपाल ,गाजियाबाद एवम् गोरखपुर सहित कई प्रदेशों का भी प्रतिनिधित्व रहेगा। लाखों बच्चों को पारम्परिक जीवन शैली एवम् संस्कारों का पढ़ाएंगे पाठ
बालक बालिकाओं को सुनायेंगे कहानियां
एचएसएस द्वारा आयोजित सेवा मेले में पांच दिनों में सैंकड़ों विद्यालयों से लगभग पांच लाख बालक बालिकाओं का आगमन रहेगा जैसा कि बाल मन पर कहानियों का प्रभाव सर्व विदित है अत: दादी नानी का घर थीम के माध्यम से बच्चों को लाइव कहानियां सुनाकर उनको सीधा हमारी परम्पराओं एवम् संस्कृति और भारतीय जीवन शैली व संस्कारों से जोड़ने का प्रयास रहेगा साथ हीं हेरिटेज गाँव भी इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसमें परम्परागत जीवन शैली को पुन: जीवंत करने का प्रयास किया जायेगा । ऌररऋ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बापना ने बताया कि पिछले वर्ष लगे सेवा मेला में दादी नानी का घर एवम् हेरिटेज गाँव की थीम को काफी सराहना मिली तथा इस थीम् की कल्पना काफी हद तक सार्थक भी रही इसलिए इस वर्ष आयोजित मेले में इस थीम पर विशेष योजनानुरूप दादी नानी का घर एवम् हेरिटेज गाँव बनाया जायेगा , दादी नानी का घर थीम में बच्चों को लाइव कहानियां सुनाई जायेगी वहीँ हेरिटेज गाँव में मेहमानों की परम्परागत अनुसार राजस्थानी वेशभूषा में आवभगत मान मनुहार के साथ लाइव भोजन करवाया जायेगा जिसका उद्देश्य भाव की प्रधानता होगी ।

LEAVE A REPLY