नई दिल्ली। 28 अगस्त से एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज छोटे पर्दे पर गुंजेगी जिसमें वह कहते नजर आएंगे कि आईए आपर और मैं मिलकर खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति। लोगों में अभी से केबीसी के इस सीजन को लेकर बहुत उत्सुकता है। कोई पैसा जितने के लिए खेलता है तो कोई सिर्फ अमिताभ बच्चन की एंकरिंग के लिए इस कार्यक्रम को देखता है सबका नजरिया अलग है। लेकिन अबकी बार केबीसी में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिससे यह कार्यक्रम थोड़ा दिलचस्प बन सके। शो तीन सालों के गैप के बाद वापसी कर रहा है इसलिए शो को थोड़ा और दिलचस्प बनाते हुए शो में कई छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। इस बार केबीसी के सिर्फ 30-35 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे, जो कि करीब 6 हफ्तों तक चलेंगे। शो को क्रिस्पी बनाने के लिए ऐसा किया गया है।
दरअसल, शो के निमार्ता बासु चाहते हैं कि शो को हर साल टेलीकास्ट किया जाए इसलिए वह शो को कम एपिसोड का लेकर आ रहे हैं। इस बार शो में कई नई लाइफलाइन को शामिल किया गया है। इसमें हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति को अपने दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के किसी भी मेंबर से हेल्प ले सकेंगे। वहीं, फोन ए फ्रेंड फीचर की जगह वीडियो कॉल ए फ्रेंड कर दिया गया है। नए जुड़े इस फीचर में व्यक्ति मदद लेने की आवाज के साथ-साथ उनका चेहरा भी देख सकेगा।इस साल शो में प्राइज मनी को बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है। इस बार अगर कोई व्यक्ति एक करोड़ रुपये का सही जवाब देता है, तो उससे अगला सवाल सीधे 7 करोड़ का ही किया जाएगा। इतना ही नहीं, शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए शो के निमार्ता केबीसी के 17 सालों को प्रीमियर एपिसोड में दिखाएंगे। शो 28 अगस्त से सोनी टीवी पर रात को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर दिखाया जाएगा।