नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक शिविर का उद्घाटन करेंगे जहां चार हजार से अधिक दिव्यांगों और बुजुर्गों को दैनिक जीवन में मदद करने वाले उपकरण प्रदान किये जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एडीआईपी और राष्ट्रीय वयोवृद्ध योजनाओं के तहत यह शिविर आयोजित कर रहा है।
कुल 4271 लाभार्थियों में 2436 दिव्यांग और 1835 वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें मोटर वाली तीन पहियों वाली साइकिल, सुनने के उपकरण, स्मार्ट फोन जैसे सामान दिये जाएंगे। इन सामानों की अनुमानित कीमत 2.88 करोड़ रुपये है।