जयपुर। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्रीय केबिनेट की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को मंजूर कर ली है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था।
भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल गया था, लेकिन सीएम पद के विवाद के चलते शिवसेना और भाजपा ने अलग-अलग राह पकड़ ली। शिवसेना ने कांग्रेस एनसीपी से सरकार बनाने के लिए सहयोग मांगा, लेकिन कांग्रेस कोई निर्णय करती, उससे पहले ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी। केबिनेट की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति ने इसे मंजर कर दिया। एनसीपी और शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था, लेकिन तय सीमा तक समर्थन पत्र नहीं मिलने पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है। उधर, राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को देखते हुए शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से सम्पर्क किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केबिनेट की आपात बैठक बुलाई और इस मुद्दे पर चर्चा की।