नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर जहां सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष गहन मंथन में जुटे हैं। वहीं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक टवीट कर राजनीतिक सरगर्मियों को ओर तेज कर दिया। शत्रुघ्न सिन्हा ने टवीट करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ही राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर उम्मीदवार है। भाजपा को उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। लालकृष्ण आडवाणी को पितामह की संज्ञा देने वाले बिहारी बाबू ने लिखा कि कुछ गंभीर और चिंतन करने वाले नागरिकों की प्रतिक्रियाओं से मैं काफी प्रभावित हूं। यह देश सत्ता के शीर्ष पर काबिज किसी एक व्यक्ति या एक छोटे प्रभावशाली समूह की मर्जी से नहीं चल सकता। ये देश किसी एक का या समूह का नहीं वरन सवा सौ करोड़ देशवासियों का है। राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर किसी की योग्यता व अनुभव को पूरी तरह नजर अंदाज कर उनकी मर्जी को नहीं थोपा जा सकता है। मेरे विचार के अनुसार तो आडवाणी ही किसी भी पार्टी के जरुरी मापदंडों से ऊपर ही है। जो किसी से प्रभावित नहीं होते। आखिर राष्ट्रपति के नॉमिनेशन को लेकर अजीब सी चुप्पी क्यों हैं? किसी पार्टी या किसी व्यक्ति को आडवाणी की योग्यता, लंबा संसदीय अनुभव व सार्वजनिक जीवन के अनुभवों में कोई कमी दिखाई देती है क्या?

-जोरों पर मेल मुलाकात का दौर
इधर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मामले में आम सहमति बनाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व वैंकेया नायडू ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, लेकिन उनकी मीटिंग ज्यादा समय तक नहीं चली। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि भाजपा नेता सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मिलेंगे। यद्दपि सीताराम येचूरी पहले ही आडवाणी, जोशी के नाम पर अपनी असहमति जता चुके हैं। उधर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई बैठक के बाद कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने टवीट किया कि वे भाजपा नेताओं ने नाम का खुलासा नहीं किया वरन वे हमसे ही पूछते रहे कि किसे उम्मीदवार बनाए।

-मेट्रोमैन का भी उछला नाम
राष्ट्रपति पद को लेकर संभावित उम्मीदवारों में अब मैट्रोमैन श्रीधरन का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि कोच्चि मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में मेट्रो मैन श्रीधरन का नाम पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वालों में शामिल नहीं किया, लेकिन पीएमओ ने पीएम के साथ मंच साझा करने वालों में श्रीधरन का नाम शामिल किया है। अब वे 17 जून को कोच्चि मेट्रो का उदघाटन करने के दौरान वे मंच पर नजर आएंगे। इस मामले में प्रमुख समाचार पत्रों ने उन्हें एनडीए का संभावित उम्मीदवार होने के संकेत दिए।

LEAVE A REPLY