नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की ओर से आखिरकार प्रत्याशी घोषित कर ही दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लंबी मंत्रणा के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई। मीरा कुमार यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर रही थीं।

इससे पूर्व सोनिया गांधी ने मीरा कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। जिससे इन बातों को बल मिलने लगा था कि मीरा कुमार ही संभवत: राष्ट्रपति पद को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार होंगी। बाद में गुरुवार की शाम विपक्ष की अहम बैठक हुई। जिसमें गैर राजग दलों के नेता विचार विमर्श करने में जुटे। चर्चा के दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एकजुट रखने के प्रयास तेज हुए। वहीं जदयू के राजग उम्मीदवार को समर्थन देने के बाद विपक्ष की एकता टूटती नजर आई। जदयू के नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को अपना समर्थद देने की घोषणा की थी।

ऐसे में अब यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई बनकर सामने आने लगी है। इधर विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद वाम नेता ने कहा कि चुनाव का नतीजा क्या होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम चुनाव लड़ेंगे। वहीं वरिष्ठ कांगे्रसी नेता गुलाम नबी आजाद व अहमद पटेल ने एनसीपी सुप्रीमो से उनके आवास पर जाकर भेंट की।

LEAVE A REPLY