जयपुर। राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए राजस्थान में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान विधानसभा में वोट डालने की व्यवस्था की गई है। चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक सुरेश कुमार पूरी व्यवस्था संभाले हुए हैं। उधर, भाजपा-कांग्रेस ने भी अपने विधायकों व सांसदों की बैठक ली है और उन्हें वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया है।

भाजपा की ओर से सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में भाजपा विधायकों व सांसदों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और वोट डालने के बारे में बताया। इसी तरह कांग्रेस की बैठक नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सरकारी निवास पर हुई। जहां कांग्रेस विधायकों को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल कोविंद और यूपीए की ओर से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी है। इनमें सीधे तौर पर मुकाबला है। हालांकि राज्यों में भाजपा सरकारें होने और केन्द्र में भाजपानीत सरकार के चलते एनडीए प्रत्याशी कोविंद का पलड़ा भारी माना जा रहा है। यूपीए सरकार के कुछ घटक दल भी छिटकर एनडीए की तरफ चले गए हैं, जिसका फायदा एनडीए को मिलेगा।

LEAVE A REPLY