Pride should not be tangled with glorious history: Kiran Maheshwari

जयपुर। राजस्थान की उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि फिल्म में गौरवशाली इतिहास को यदि शर्मनाक इतिहास बनाकर दिखाया जाता है, तो इससे खराब बात और कुछ नहीं हो सकती। किरण ने एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि फिल्म पद्मावती पर विरोध इसी बात है कि जो गौरवशाली इतिहास रानी पद्मावती का है, उससे खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ फिल्म में यदि छेड़छाड़ की गई है तो ऐसे आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाना चाहिए। माहेश्वरी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में जब अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया था, उस समय रानी पद्मावती ने जौहर किया। यह एक महिला की अस्मिता का सवाल था इसलिये उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

LEAVE A REPLY