नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि बना बनाया ढर्रा केंद्र सरकार के कामकाज में एक बड़ी रुकावट है। साथ ही उन्होंने नौकरशाहों से शासन की प्रक्रिया तेज करने के लिए नवोन्मेषी तरीके अपनाने को कहा, जिससे लोगों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों से 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ बनाने के लिए समर्पण के साथ काम करने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि उन्होंने भारत सरकार में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम कर रहे करीब 380 निदेशकों और उप सचिवों के साथ बातचीत के दौरान इस संदेश से अवगत कराया। बयान के मुताबिक बातचीत चार समूहों में हुई।
मोदी ने आज रात ट्वीट किया, ‘‘बने बनाए ढर्रे को तोड़ने पर जोर दिया जाए और शासन की गति को और बेहतर किया जाए। यह लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।’’ पीएमओ ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ बनाने की दिशा में पूरे समर्पण के साथ काम करने को कहा। बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने कहा कि बना बनाया ढर्रा केंद्र सरकार के कामकाज में एक बड़ी रूकावट है।’’ इसमें कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों से इस ढर्रे को तोड़ने के लिए नवोन्मेषी तरीका अपनाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि निदेशक एवं उप सचिव स्तर के अधिकारियों को अवश्य ही टीमें गठित करनी चाहिए ताकि बेहतर नतीजे पाए जा सके। उन्होंने करीब 380 निदेशकों एवं उप सचिवों से सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों के कामकाज के बारे में चर्चा की । इनमें सुशासन, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक उपक्रम, सरकार ई बाजार, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, परिवहन, राष्ट्रीय एकता, जल संसाधन, स्वच्छ भारत, संस्कृति, संचार, पर्यटन जैसे विषय चर्चा के केंद्र में रहे । परिचर्चा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कैबिनेट सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।