vaibrent samit

jaipur.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री लाडू किशोर स्वैन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ओडिशा के अस्का से लोकसभा सांसद श्री लाडू किशोर स्वैन के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। समाज के लिए की गई उनकी समर्पित सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। ग्रामीण विकास के बारे में उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है।’ प्रधानमंत्री ने स्वर्गीय स्वैन के पुत्र नचिकेता से बात की और संवेदना व्यक्त की।

LEAVE A REPLY