नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को आज होली की शुभकामनाएं दीं और सारे मनमुटाव भुलाकर एक दूसरे के सुख आनंद में सहभागी बनने पर जोर दिया । आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अभी-अभी हम लोगों ने शिवरात्रि का पर्व मनाया। अब मार्च का महीना है… लहलहाती फसलों से सजे खेत, अठखेलियाँ करती गेंहूँ की सुनहरी बालियाँ और मन को पुलकित करने वाली आम के मंजरी की शोभा – यही तो इस महीने की विशेषता है।’’ उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हम सभी का अत्यंत प्रिय है। दो मार्च को पूरा देश होली का उत्सव हर्षोल्लास से मनाएगा। होली में जितना महत्व रंगों का है उतना ही महत्व ‘होलिका दहन’ का भी है क्योंकि यह दिन बुराइयों को अग्नि में जलाकर नष्ट करने का दिन है।
मोदी ने कहा, ‘‘ होली पर्व सारे मन-मुटाव भूल कर एक साथ मिल बैठने, एक-दूसरे के सुख-आनंद में सहभागी बनने का शुभ अवसर है और प्रेम एकता तथा भाई-चारे का सन्देश देता है। आप सभी देशवासियों को होली के रंगोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, रंग भरी शुभकामनाएँ।’’ उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे देशवासियों के जीवन में रंगबिरंगी खुशियों से भरा हुआ रहे – यही शुभकामना।