नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान के दो दिसवीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 50,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर इस दौरे से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं कई जिंदगियों को बदल देंगी।” उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।” प्रधानमंत्री ने कहा, “ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही वन्यजीवों के आसान आवागमन के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “कल रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा, “गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अत्यंत उत्सुक हूं। इसके साथ ही मुझे वहां कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की भी बेसब्री से प्रतीक्षा है।” देशभर में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में हमारी सरकार निरंतर जुटी है। इसी दिशा में कल गोरखपुर-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखूंगा।

LEAVE A REPLY