vaibrent samit

जयपुर। देश के सबसे लंबे रेल रोड पुल का उद्घाटन मंगलवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे। असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी को कम करने के लिए यह पुल बनाया है। इस पुल के बनने से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी पांच सौ किलोमीटर कम हो जाएगी। अब यह दूरी मात्र एक सौ किलोमीटर रह जाएगी और दस घंटे का सफर कम हो जाएगा।

पुल के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है। करीब पांच किलोमीटर लंबे इस पुल को बनाने में 21 साल लग गए। इस पर करीब छह हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। वर्ष 1997 में प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने पुल का शिलान्यास किया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय इस पुल का काम शुरु हुआ था। यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा।

LEAVE A REPLY