जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार दोपहर एक बजे जयपुर पहुंच गए हैं। अमरुदों के बाग में होने वाली सभा के लिए वे सांगानेर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से एसएमएस स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ सीएम वसुंधरा राजे भी थी। सांगानेर एयरपोर्ट पर गवर्नर कल्याण सिंह, सीएम वसुंधरा राजे, मेयर अशोक लाहोटी, सांसद रामचरण बोहरा, सीएस डीबी गुप्ता और डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने पीएम मोदी का फूल देकर स्वागत किया।
जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे तो सभा में मौजूद लाभार्थियों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। मोदी ने भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। मोदी के संबोधन के दौरान भी लोगों ने खूब तालियां बजाई और मोदी के समर्थन में नारे लगाए। मोदी के आते ही सभा स्थल मोदीमय हो गया।
मोदी ने जनसभा में ढाई लाख लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार की योजनाओं के 12 लाभार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभवों का आॅडियो विजुअल प्रजेंटेंशन देखेंगे और चयनित बारह लाभांवितो से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 13 शहरी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनूमानगढ़, सीकर तथा माउंट आबू में जलापूर्ति तथा सीवरेज परियोजनाएं, धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन, बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीद्ध के अंतर्गत परियोजनाएं, दशहरा मैदान चरण-2 कोटा परियोजना की आधारशिला रखी। योजनाओं की शार्ट फिल्म भी देखी।