DELHI. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वी एस नैपौल के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सर वी एस नैपौल अपने व्यापक कार्यों के लिए याद रखे जांएगे, जिनमें इतिहास, संस्कृति, औपनिवेशवाद, राजनीति एवं और भी बहुत कुछ शामिल हैं।
उनका निधन साहित्य की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। दुख के इन क्षणों में उनके परिवार एवं शुभ चिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।